Best Nasha Mukti Kendra Gwalior & Bhopal, MP
We are one of the fastest growing and smartly emerging mukti kendra in Gwalior & Bhopal with highly trained professionals and supportive staff for a long term change in persons behavior.
ANUGRAH TIWARI CLINICAL PSYCHOLOGIST,
NATIONAL COUNCILLOR MINISTRY OF MENTAL HEALTH AND SOCIAL JUSTICE, CERTIFIED INTERNATIONAL COUNCILLOR OF IACAPAP PSYCHIATRY ASSOCIATION OF AMERICA
क्या आप या आप का कोई अपना नशे की गिरफत में है?
हम लोग अक्सर यह सोचते है की यह नशे की आदत कैसे लग जाती है और हम इससे कैसे पीछा छूटा सकते है क्योकि नशे की वजह से हम समाज मैं अपना स्थान खो देते है और घरवालो को परेशांन करना और खुद भी कई मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करते है | कुछ लोग नशे को एक शौक की तरह शुरू करते है और कुछ किसी बड़ी प्रॉब्लम मैं या किसी मानसिक या भावनात्मक (इमोशनल) प्रॉब्लम मैं शराब को शुरू कर देते है
दवाओं से नशा-मुक्ति
दवाएं शरीर और मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। विभिन्न प्रभावों को प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाओं का निर्माण किया गया है। ये सभी नशे की लत को छोड़ना कठिन होता हैं। नशा एक गंभीर समस्या है। नशे के आदी होना आसान है लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल। नशीली दवाओं की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के मुद्दे एक व्यक्ति द्वारा नशा लेने के बाद भी जारी रह सकते हैं।
मनोचिकित्सा
मनोचिकित्सकीय उपचार
नशा पीड़ित व्यक्ति लम्बे समय नशा करने के फलस्वरूप अपनी मानसिक स्थिति एवं मानसिक संतुलन खो चुका होता है तथा विभिन्न मानसिक विकृतियाँ उत्पन्न हो जाती है | इन मानसिक विकारों का अवलोकन कर मनोवैज्ञानिक द्वारा उपचार किया जाता है तथा जिसके पश्चात मरीज समाज में जाने के बाद एक स्वस्थ जीवन जी सकता है केंद्र में विभिन्न विशेषज्ञा मनोचिकित्स्कों एवं मनोवैज्ञानिक द्वारा मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychometric Test) करने के पश्चात नशा पीड़ित एवं मनोरोगियों का उपयुक्त उपचार विभिन्न आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से किया जाता है |
योग एवं मेडिटेशन
एक बहुत ही सरल एवं हर व्यक्ति द्वारा की जा सकने वाली पध्दति है जिसके माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को विभिन्न आसन के माध्यम से सुदृण बनाया जा सकता है तथा नशा करने के पश्चात होने वाले विभिन्न विकार जैसे : तांत्रिक तंत्र , श्वसन तंत्र , पाचन तंत्र , उत्सर्जन तंत्र अस्थि एवं रक्त संबंधी होने वाली रोगो में लाभ प्राप्त होता है | मेडिटेशन(ध्यान ) द्वारा नशा पीड़ितों में होने वाली मानसिक समस्याओं जैसे : याददाश्त कमजोर होना, काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन , एकाग्रता की कमी इत्यादि में बहुत लाभ प्राप्त होता है |
होम्योपैथिक चिकित्सा
लम्बे समय तक नशा करने के कारण ऐसे व्यक्तियों के व्यक्तित्व में परिवर्तन उत्पन्न हो जाता है जैसे चिड़चिड़ापन. गुस्सा करना. शक करना , लड़ाई- झगड़ा, नींद में कमी इत्यादि। इस परिस्थिति के लिए होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा “सिमिलिया – सीमीलिब्स क्युरेन्टर” की थ्यौरी के आधार पर दवाई का चुनाव कर ईताज किया जाता है जिसके फलस्वरूप मरीज अपनी पुराने व्यक्तित्व को प्राप्त कर सकता है।
सायकोथेरेपी
संस्था में सायकोथैरेपी विभिन्न आधुनिक उपकरणों द्वारा की जाती है जिसके अंतर्गत एवर्जनधेरेपी बेनपोलाइजर इलेक्ट्रोस्लिप, ग्रुप थैरेपी. कॉगनिटिव बिहेवियर थैरेपी बिहेवियर मॉडिफिकेशन इत्यादि द्वारा मानसिक तौर पर मरीज को स्थिर रखा जा सकता है।
सायकेट्रिक चिकित्सा
अनुभवी मनोचिकित्सकों द्वारा रोगी को परीक्षण कर एलोपैथिक होम्योपैथिक एक आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से चिकित्सा की जाती है संस्था में यह समस्त चिकित्सा पद्धतियों मरीज को एक जगह ही उपलब्ध कराई जाती है।
Why Choose Us
समाज में तेजी से फैल रही बुराई तथा सामान्य जीवन में तनाव से मुक्ति के लिए प्रयास करना है |
उपरोक्त समस्याओं का प्रमुख कारण जीवन शैली का बदलाव तथा कामकाज का अतिरिक्त बोझ हो सकता है। इन समस्याओं के कारण समाज में नशे का जाल बहुत तेजी से फैलता जा रहा है जिससे सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है तथा नशे के परिणामस्वरूप समाज में अपराधिक गतिविधियाँ, परिवार में बिखराव, बेरोजगारी एवं अन्य की समस्या बढ़ती जा रही है । इन समस्याओं के रोकथाम के लिए उत्कृष्ट जीवन शैली एवं नशे से उत्पन्न समस्याओं को समझना अति आवश्यक है |
हमारी उपलब्धियां
OFFICE ADDRESS
1341/1 Rachna nagar near dharam veer petrol pump bhind road, Gwalior (MP)
Email : shantinashamuktikendra@gmail.com
Phone : +91-94257 40166 , +91-7566202444